IMG-20251013-WA0049

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी की हुई घोषणा प्रदेश में रंजन यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी


गजानंद कश्यप गरियाबंद 

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी की हुई घोषणा प्रदेश में रंजन यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

मैनपुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57 वाँ प्रांत अधिवेशन प्रदेश के संस्कारधानी राजनांदगाँव में संपन्न हुआ विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अभाविप ने रंजन यादव को जिला संयोजक के सफल कार्यकाल के बाद प्रदेश स्तर पर दायित्व सौपा। जिससे पूरे गरियाबंद के छात्रों में हर्ष का महोल है रंजन पिछले 4 वर्षों से अभाविप से जुड़कर छात्रहित में कार्यकर रहे हैं।

जिला संयोजक के कार्यकाल में रंजन यादव ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर समय समय पर प्रवास किए साथ ही गरियाबन्द जिले में रंजन के नेतृत्व में 13 बड़े आंदोलन हुए जिनमें गोहरापदर एनएच130c को छात्र हित में 3 घंटे तक बाधित किया व शासन प्रशासन के कान खोले मैनपुर के बेड टच के विषय सामने आने पर विद्यालय के घेराव किया को प्रशासन पर दबाव बना कर आरोपी शिक्षक को निलंबित करवाया व शिक्षिका का तत्काल ट्रांसफ़र हुआ।साथ ही उनके इस लंबे कार्यकाल में बहुत से रचनात्मक कार्यक्रम भी जिले में संपन्न हुए जैसे फिंगेश्वर में सकोरा अभियान,छुरा में ग्रीष्म ऋतु में प्याऊ घर की स्थापन वनांचल क्षेत्र में जा कर गर्मी के दौरान नन्हे बच्चों को पदवेश वितरण अन्य विभिन्न कार्य किए गए।

प्रांत में एसएफ़एस(सेवार्थ विद्यार्थी) के दायित्व प्राप्त होने पर रंजन यादव ने संगठन व संगठन के पदाधिकारी का आभार व्यक्त कर कहा कि आने वाले समय में सेवा का व्रत धारा अर्पित है जीवन सारा के भाव के साथ छात्र व समाज के बीच सक्रियता से कार्य करना हैं।

गरियाबंद जिले में हर्ष का माहोल है जिससे पूर्व जिला संयोजक प्रशांत मानिकपुरी,राजेश साहु,भोले शंकर,वंश गोपाल,गौरीशंकर कश्यप,दीपक सिन्हा,भुपेंद्र सिन्हा,जिला संयोजकक्षितिज,विवेकानंद,सूर्यश,कुणाल,राहुल,लिकेश,शुभम,मुकेश,यशवंत,मोहन,कृष्णकांत,तेजसबीसी,पिंटू जगत,मनीष,शिवा,रेहान,पुकेश,हिमेशनिधी,सहितअन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएँ दीं।