गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
गिरसूल गांव के समीप रविवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से दुर्घटना में जख्मी हो गया। दुर्घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में जख्मी युवक और मृतक के शव को पुलिस वैन में लाद कर देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां दुर्घटना में मरे गए युवक की पहचान झिरिपानी निवासी है। एक युवक को तुरंत पुलिस टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग इलाज के लिए गया है। बताया जाता है कि तीनों युवक पाताल गंगा की तरफ से अपने गांव झिरीपानी की ओर आ रहे थे। गिरसूल हाई स्कूल और प्राथमिक शाला के बीच खुद के वाहन से गिरने से एक की मौत ओर एक घायल हो गया है।











