गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग। मखागुड़ा के आईटीआई कॉलेज के पास बुधवार शाम करीब 5.45 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उरमाल साइड से एक व्यक्ति बाइक से आ रहा था, तभी देवभोग दिशा से आ रहे दो अन्य युवक की बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
हादसे में एक व्यक्ति का पैर टूट गया, जबकि दूसरे को सिर में गंभीर चोट आई है। तीसरा युवक भी घायल हुआ है। घायलों में से एक कोकड़ी मॉल गांव का निवासी है, जबकि दो अन्य घायल घूमरगुड़ा गांव से बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहीं, मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने पुलिस को भी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।














