IMG-20251013-WA0049

दीपावली पर मानवता की दीप जलाई- गोहरापदर में समाजसेवकों ने असहाय माताओं के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

अमलीपदर_दीपों के इस पावन त्योहार पर गरियाबंद जिले के अमलीपदर तहसील अंतर्गत ग्राम गोहरापदर में समाजसेवा और मानवता की एक अद्भुत मिसाल पेश की गई। गांव के जागरूक समाजसेवकों और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मिलकर उन असहाय एवं बुजुर्ग माताओं तक खुशियों की रोशनी पहुंचाई, जिनके पास अपना कोई सहारा नहीं है।

इस अवसर पर ग्राम के 18 असहाय माताओं को नए वस्त्र, खाद्यान्न एवं आवश्यक दैनिक सामग्री वितरित कर सम्मानपूर्वक सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि कोई भी मां दीपावली की रात अकेली या उपेक्षित महसूस न करे।इस मानवीय सेवा कार्य में भूषण तिवारी, नारायण सिन्हा, दाऊ लाल, अरुण ठाकुर, डमरू यादव, शेषनारायण तिवारी, रंजन यादव, मोहन यादव, भुनेश्वर सिन्हा, दीपक कश्यप, अजय यादव, दिनेश, हेमंत यादव सहित अनेक समाजसेवकों ने सक्रिय योगदान दिया। सभी ने मिलकर अपने श्रम, समय और सहयोग से इस सेवा अभियान को सफल बनाया।

समाजसेवी मोहन यादव ने बताया कि_दीपावली का असली अर्थ केवल अपने घरों को सजाना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में भी उजाला फैलाना है। जब किसी असहाय मां के चेहरे पर मुस्कान आती है, तो वही सबसे बड़ा पुण्य और सच्ची पूजा है।

कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवकों ने कहा कि इस पहल से गांव में मानवता, एकता और करुणा का भाव और गहराया है। गोहरापदर के इस प्रयास ने पूरे क्षेत्र में एक प्रेरणादायक संदेश दिया है कि जब समाज एकजुट होकर सेवा के लिए आगे आता है, तो हर अंधकार मिट जाता है।

दीपावली की इस शाम को जहां घरों में दीप जले, वहीं गोहरापदर गांव में मानवता का दीप सबसे उज्जवल रूप में प्रज्वलित हुआ।