IMG-20251013-WA0049

देवभोग में फिर हादसा — गिरसूल पाड़ेपारा मोड़ पर फिसली बाइक, घायल युवक की हालत नाजुक

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

देवभोग_गिरसूल और घोघर के बीच पाड़ेपारा के पास आज एक सड़क दुर्घटना घटित हुई। बताया जा रहा है कि मोड़ अधिक तीखा होने के कारण बाइक सवार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल थाना प्रभारी को फोन के माध्यम से दी। साथ ही 108 एम्बुलेंस को भी कॉल किया गया, लेकिन देवभोग में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने से सहायता मिलने में देरी हुई। ग्रामीणों की मदद से घायल को देवभोग लाने के लिए व्यवस्था की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, गाड़ी में सवार एक ही व्यक्ति था। बाइक के नंबर प्लेट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह ओडिशा का निवासी है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मोड़ पर चेतावनी संकेतक बोर्ड और सड़क सुरक्षा के उचित इंतज़ाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।