गजानंद कश्यप गरियाबंद
गरियाबंद पुलिस द्वारा इण्ड टु इण्ड कार्यवाही करते हुए दो माह के भीतर अलग-अलग 04 प्रकरणों में कुल 145 किलो ग्राम गांजा जप्त कर 12 आरोपियो को भेजा गया जेल।
उड़ीसा से महाराष्ट्र तक लोकल सप्लायर के माध्यम से गांजा को खपाने वाले आरोपियों का धरपकड़ की कार्यवाही किया गया।
अंतर्राज्यीय, अंतरजिला एवं लोकल सप्लायर की जुडे तार का किया गया खुलाश।
गरियाबंद_पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा-निर्देश पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला स्तर पर इण्ड टु इण्ड कार्यवाही हेतु ANTF टीम गठित किया गया। जो दिनांक 07.11.2024 थाना छुरा के अपराध क्रमांक 204/24, के प्रकरण मे 18 किलो ग्राम गांजा, दिनांक 04.12.2024 थाना राजिम के अपराध क्रमांक 394/24 के प्रकरण में 13 किलो ग्राम, दिनांक 09.12.2024 थाना राजिम के अपराध क्रमांक 399/24 के प्रकरण में 92 किलो ग्राम गांजा, दिनांक 09.01.2025 थाना फिंगेश्वर के अपराध क्रमांक 12/2025 धारा 20 (ख ) एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 145 किलो ग्राम किमती 15 लाख रूपये के साथ 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। प्रकरण में विवेचना के दौरान पुछताछ करने पर बताया कि 01) संतोष सोनार 02) विशेषर सिंह 03) शेखर पुटेल (बालांगीर उड़िसा) उड़ीसा से गांजा लाकर, लोकल सप्लायर 01) योगेश साहू (अभनपुर) 02) तारकेश्वर विश्वकार्मा (अभनपुर) के माध्यम से दीगर जिला स्तर पर 01) गेवन्द्र साहू 02) विधिसंघर्षरत बालक (दुर्ग) के द्वारा महाराष्ट्र के 01) पलाश पाटिल 01) अनिकेत शिंदे (नागपुर, भंडारा महाराष्ट्र) को गांजा खपाते थे। उपरोक्त तीन प्रकरण के आरोपियों के पुछताछ करने पर गांजा को महाराष्ट्र में खपाने वाले मुख्य आरोपी पलाश पाटिल एवं अनिकेत शिंद का नाम आया जिसके मोबाइल नंबर का अवलोकन करने पर उक्त आरोपियों का उडिसा होते हुए गरियाबंद आने का पता चलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक पवन वर्मा के द्वारा ग्राम जोगी तलाब के पास अपने पुलिस टीम के साथ एम.सी.पी. लगाकर आरोपियों का इंतजार कर रहे थे जो दिनांक 09.01.2025 को एक सफेद रंग के स्विफ्ट डाइजर वाहन क्रं0 OD.02.एट 3166 को रोकर कार का तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में गांजा रखा होना पाया गया जिसके संबंध मे संदेहियों से पूछताछ करने व नाम पता पुछने पर वाहन चालक ने अपना नाम संतोष सुना जिला बालांगीर उड़ीसा व दूसरा व्यक्ति अपना नाम बिसेसर सिंग जिला बालांगीर उड़ीसा व तीसरा और चौथा व्यक्ति अपना नाम पलास उर्फ बंटी पाटिल जिला नागपुर महाराष्ट्र व अनिकेत शिंदे जिला भण्डारा महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जो वाहन के पीछे सफेद रंग प्लास्टिक के बोरी मे भूरा रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ 04 पैकेट में कुल 22 किलोग्राम किमती 07 लाख रूपये तथा सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर कार वाहन क्रं0 OD 02 AT 3166 किमती 05 लाख रूपये को समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त अरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 20 B(ii)(C) NDPS Act का पाये से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर पुरी कहानी बताय।
उड़ीसा से गांजा सप्लायर करने वाले -
01) संतोष सोनार
02) विशेषर सिंह
03) देवराज पुटेल
04) शेखर पुटेल (निवासी) बालांगीर उड़िसा)
लोकल गांजा परिवहनकर्ता-
01) योगेश साहू
02) तारकेश्वर विश्वकार्मा (अभनपुर, रायपुर)
दिगर जिला अंतर्गत गांजा परिवहन करता -
01) गेवन्द्र साहू
02) विधिसंघर्षरत बालक (दुर्ग)
उड़ीसा से महाराष्ट्र तक अलग-अलग संसाधनों से गांजा खपाने वाले
01) पलाश पाटिल
02) अनिकेत शिंदे (नागपुर, भंडारा (महाराष्ट्र)
01) अप.क्र. 204/24 थाना छुरा (दिनांक 07.11.2024/18 किलो)
02) अप.क्र. 394/24 थाना राजिम (दिनांक 04.12.2024/13 किलो)
03) अप.क्र. 399/24 थाना राजिम (दिनांक 09.12.2024/92 किलो)
04) अप.क्र. 12/25 थाना फिंगेश्वर (दिनांक 09.01.2025/22 किलो)
कुल जप्त गांजा
145 किलो ग्राम किमती 15 लाख।
जप्त संपत्ति 10 नग मोबाइल, 01 मो.सा., 03 नग कार कुल जुमला - 16 लाख।








