गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद_वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवभोग के मार्गदर्शन में “नया सवेरा अभियान” के तहत पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वालों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को थाना देवभोग पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उरमाल बाजार चौक में एक व्यक्ति हाथ में धारदार तलवार लेकर लोगों को धमका रहा है और भय का माहौल बना रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवभोग के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महेश नागेश पिता तुकाराम नागेश, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम उरमाल, थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ.ग.) बताया।
आरोपी के पास से एक धारदार लोहे की तलवार बरामद की गई। आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने गवाहों के समक्ष तलवार को ज़ब्त कर शीलबंद किया। आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पाए जाने पर थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 299/25 दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
1️⃣ महेश नागेश पिता तुकाराम नागेश, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम उरमाल, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद (छ.ग.)
जप्त सामग्री –
एक धारदार लोहे की तलवार
अनुमानित कीमत : ₹1000/
थाना प्रभारी फैजुल होदा साह ने कहा नया सवेरा अभियान के तहत अवैध हथियार रखने, असामाजिक गतिविधियों और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। देवभोग पुलिस क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए हर पल सजग है। कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में लेगा, तो सख्त कार्रवाई होगी।
देवभोग पुलिस की सतर्कता से एक संभावित बड़ी घटना टली — स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।










