गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद_देश की सुरक्षा व जनसेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर पुलिस जवानों की शहादत को नमन करते हुए, गरियाबंद पुलिस ने आज 21 अक्टूबर “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर जिले के सभी शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान गरियाबंद पुलिस अधिकारियों ने शहीद परिवारों को शाल, श्रीफल एवं मिष्ठान प्रदान कर उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की। साथ ही परिजनों से आत्मीय संवाद करते हुए उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली व समस्याओं को भी सुना।
पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को उन पुलिस जवानों की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया। इस दिवस का उद्देश्य समाज में पुलिस बल के त्याग, समर्पण और अनुशासन की भावना को जागृत करना है।
इस अवसर पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक सहित समस्त अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
“गरियाबंद पुलिस द्वारा शहीद परिवारों को किया गया सम्मान समाज में पुलिस बल के प्रति विश्वास और गौरव का प्रतीक है।”










