गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 27 लाख 42 हजार 520 रुपये का चोरी का सामान बरामद किया गया है। बरामद सामान में 96 मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर, 57 हजार नकद और चोरी में इस्तेमाल कार व बाइक शामिल है।
14 अक्टूबर की रात मोबाइल दुकान में सेंधमारी
अमलीपदर बस स्टैंड के पास एक मोबाइल दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर 73 मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिए।चोरों को लगा वे बच निकलेंगे, लेकिन गरियाबंद पुलिस की विशेष टीम ने उनका पीछा शुरू कर दिया।
एसडीओपी विकास पाटले की टीम ने रची रणनीति
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी मैनपुर विकास पाटले के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसमें देवभोग थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह और अमलीपदर थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम शामिल थे। टीम ने गरियाबंद के साथ-साथ उड़ीसा के चांदाहांडी और रायपुर के परसदा में दबिश दी।
सूरज बारिक की गिरफ्तारी से खुला गिरोह का राज
उड़ीसा निवासी सूरज बारिक (21 वर्ष) पुलिस के हत्थे चढ़ा।पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने पांच साथियों के नाम भी बताए।सभी आरोपी उड़ीसा में भी चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं।
चोरी का माल खपाने का प्लान भी फेल
सूरज के घर से 96 मोबाइल (₹12.10 लाख) बरामद हुए। सोने-चांदी के जेवर (₹8.45 लाख) और ₹57 हजार नकद रायपुर के परसदा में छिपाए गए थे।पुलिस ने वहाँ से प्रीत मिस्त्री को गिरफ्तार किया, जबकि उसका पति दीप मिस्त्री फरार है।
जब्त माल का ब्यौरा
96 मोबाइल -₹12,10,400 सोना 43.4 ग्राम व चांदी 2.109 किलो -₹8,45,120 नकद ₹57,000,ब्रेज़ा कार — ₹6,00,000,हीरो पैशन प्रो बाइक - ₹30,000,कुल कीमत: ₹27,42,520 रुपये
गिरफ्तार आरोपी
भुवनेश्वर बारिक (उड़ीसा),लिंगराज नेताम (उड़ीसा),भूपेंद्र नेताम (उड़ीसा),सूरज बारिक (उड़ीसा),देवाशीष राउत (उड़ीसा),प्रीत मिस्त्री (रायपुर, चोरी के माल की खरीदार) सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैफरार आरोपी दीप मिस्त्री की तलाश जारी है।
पुलिस की सटीक कार्रवाई बनी मिसाल
गरियाबंद पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। “ऑपरेशन क्लीन” के तहत चोरों पर लगातार शिकंजा कसने से अपराधियों में हड़कंप है।










