गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग नगर के सोनामूंदी स्थित देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर आज स्थानीय वार्ड की महिलाओं एवं पुरुषों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से लगातार दुकान हटवाने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन व आबकारी विभाग की ओर से केवल आश्वासन ही मिल रहा है।
महिलाएं लाई चूल्हा–चौका
धरना स्थल पर महिलाओं ने चूल्हा–चौकी लेकर मोर्चा संभाल लिया। उनका कहना है कि जब तक शराब दुकान नहीं हटती, तब तक वे आंदोलन समाप्त नहीं करेंगी। वहीं स्थानीय गायत्री परिवार के सदस्यों ने भी धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ कर प्रशासन को जगाने की कोशिश की।
ग्रामीणों की पीड़ा
ग्रामीणों का आरोप है कि शराब दुकान के कारण वार्ड में आए दिन विवाद, झगड़े और अशांति की स्थिति बनी रहती है। नशे की वजह से परिवारिक माहौल बिगड़ रहा है और खासकर महिलाओं व बच्चों को प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाया, तो लोगों ने धरना आंदोलन का रास्ता चुना।
जिला अधिकारियों को बुलाने की मांग
धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने साफ कहा कि इस बार केवल आश्वासन से आंदोलन खत्म नहीं होगा। जब तक जिला प्रशासन का कोई वरिष्ठ अधिकारी आकर शराब दुकान हटाने का लिखित आश्वासन नहीं देता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
आबकारी विभाग की कोशिश
धरना शुरू होते ही आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि आंदोलनकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि वे अब समझाइश से नहीं मानेंगे। उनका कहना है कि अब केवल कार्रवाई ही समाधान है।












