गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
सोनामूंदी स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर चल रहा ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना आखिरकार सोमवार को समाप्त हो गया। धरना स्थल पर पहुंचे आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर रजत सिंह ठाकुर ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया कि 40 दिनों के भीतर शराब दुकान का स्थानांतरण कर दिया जाएगा।
लिखित आश्वासन पर खत्म हुआ आंदोलन
ग्रामीणों, महिलाओं और शिशु मंदिर के बच्चों के साथ गायत्री परिवार के सदस्यों ने रविवार से धरना शुरू किया था। लगातार विरोध के बाद प्रशासन को मौके पर आना पड़ा। जब आबकारी विभाग ने लिखित में भरोसा दिया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर दुकान स्थानांतरित होगी, तब जाकर ग्रामीण धरना समाप्त करने के लिए तैयार हुए।
दो साल से चल रही थी मांग
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वे दुकान हटाने की मांग कर रहे थे, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला। इस बार लिखित आदेश मिलने के कारण उन्होंने धरना खत्म किया है, हालांकि लोगों ने कहा है कि अगर तय समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन फिर शुरू किया जाएगा।









