IMG-20251013-WA0049

गरियाबंद में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत रक्तदान व हेलमेट वितरण से दिया जीवन सुरक्षा का संदेश

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

देवभोग_प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) के अवसर पर गरियाबंद में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत विशाल रक्तदान शिविर से हुई। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र के साथ-साथ हेलमेट भी भेंट किए गए।

मुख्य बिंदु :- 

सेवा पखवाड़ा की शुरुआत रक्तदान शिविर से

रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और हेलमेट भेंट

मोदी जी के जन्मदिवस पर 200 यूनिट रक्तदान

कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला गरियाबंद द्वारा

बड़ी संख्या में नागरिक, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित

कार्यक्रम का शुभारंभ_

माँ भारती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों व नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

प्रभारी डॉ. अरविंद नाथ तिवारी का बाइट_

"सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य समाजहित में सकारात्मक संदेश देना है। रक्तदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा कार्य है और हेलमेट वितरण से सड़क सुरक्षा का संकल्प भी जुड़ा है। यह पहल युवाओं के लिए प्रेरणादायी है।" – डॉ. अरविंद नाथ तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी

नेताओं की प्रतिक्रिया_

विधायक रोहित साहू ने कहा कि “रक्तदान महादान है, यह किसी को जीवन देने का संकल्प है।”

खाद्य आयोग अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि “रक्तदान और सड़क सुरक्षा दोनों ही जीवन बचाने के संकल्प हैं।”

पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि “सेवा का कार्य ही भाजपा की पहचान है।”

कार्यक्रम की सफलता

इस शिविर में 200 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी डॉ. अरविंद नाथ तिवारी और सह-प्रभारी डॉ. मनीष सिन्हा की विशेष भूमिका रही।

उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, भाजपा जिला महामंत्री दुवेय डॉ. आशीष शर्मा, कलेक्टर बी. एस. उइके, सीईओ प्रखर चंद्राकर, सीएमएचओ यू. एस. नवरत्न, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, उपाध्यक्ष लालिमा पारस ठाकुर, सभापति शिवांगी चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे और रक्तदान कर इस पुनीत कार्य को सफल बनाया।