IMG-20251013-WA0049

महाविद्यालय देवभोग में छत्तीसगढ़ के विकास पर आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन

छत्तीसगढ़ @50 एवं विकसित छत्तीसगढ़ @2047 विषय पर व्याख्यान का आयोजन

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क देवभोग (गरियाबंद)।

शासकीय पंडित श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय देवभोग में 9 सितम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में “छत्तीसगढ़ @ 50 एवं विकसित छत्तीसगढ़ @ 2047” विषय पर आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. टी. एस. सोनवानी ने की। उन्होंने स्वागत भाषण के माध्यम से रजत जयंती वर्ष पर आयोजित गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित श्री सनत साहू, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर ने छत्तीसगढ़ राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कृषि, उद्योग, शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए प्रगति की चर्चा करते हुए वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर एवं पूर्ण विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की परिकल्पना को विस्तार से प्रस्तुत किया।

दूसरे वक्ता श्री कमलेश कुमार मांझी, पूर्व विद्यार्थी, ने युवाओं को विशेषकर आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. वीणा ठाकुर ने किया। सहयोग में योगेश साहू, पुनेश्वर साहू एवं नेहरू सोनवानी का विशेष योगदान रहा।

अंत में आभार प्रदर्शन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती निर्मला कंवर, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं लगभग 130 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।