IMG-20251013-WA0049

ऑनलाइन शॉपिंग से मंगाए गए 300 चाकू गरियाबंद पुलिस ने किया बरामद

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद।

ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के माध्यम से खरीदे गए धारदार हथियारों पर लगाम कसने पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विशेष अभियान चलाकर गरियाबंद पुलिस ने 300 नग पेन चाकू, बटन चाकू और पॉकेट चाकू बरामद किए हैं।

अपराध रोकथाम की पहल

पुलिस ने बताया कि युवा वर्ग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर चाकू और अन्य हथियारों के साथ फोटो व वीडियो पोस्ट कर रहा था। कई घटनाओं में इन्हीं ऑनलाइन खरीदे गए हथियारों का इस्तेमाल होने की पुष्टि हुई है।

साइबर सेल की मदद से छापामार कार्रवाई

साइबर सेल की मदद से थानावार अभियान चलाकर यह बरामदगी की गई। पुलिस का कहना है कि ये चाकू आकर्षक डिजाइन और सस्ते दामों में आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिनका युवा शौकिया या दिखावे के लिए ऑर्डर कर रहे थे।

आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

कार्रवाई के दौरान पूर्व में अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि धारदार हथियार अपराधों में उपयोग न हों, यही इस अभियान की प्राथमिकता है।

पुलिस की अपील

गरियाबंद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से चाकू या अन्य धारदार हथियार खरीदकर लोगों को डराने-धमकाने अथवा अपराध करने की मंशा से अपने पास रखता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें।

इस संबंध में पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 94792-25884 जारी किया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।