IMG-20251013-WA0049

हैंडबॉल खेल को नई दिशा देंगे तुषार मिश्रा व गौतम चौधरी, रायगढ़ जिला संघ में संभाली कमान

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

रायगढ़। 13 सितम्बर 2025 को हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की जिला स्तरीय बैठक उत्तम इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई।

बैठक में एसोसिएशन के सचिव प्रिंस मिश्रा, अध्यक्ष आशीष पाण्डेय, संगठन सदस्य अश्मित यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर तुषार मिश्रा को रायगढ़ जिला हैंडबॉल का नया सचिव तथा गौतम चौधरी को अध्यक्ष चुना गया।

बैठक में रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों के खेल को और अधिक विकसित करने, उन्हें स्टेट लेवल से नेशनल लेवल तक पहुँचाने और खेल को जिला स्तर पर मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।

एसोसिएशन के सचिव प्रिंस मिश्रा ने कहा कि

“रायगढ़ के खिलाड़ियों में अपार संभावनाएँ हैं। बेहतर प्रशिक्षण और अवसर देकर हम उन्हें राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष पाण्डेय ने कहा कि

“खेल को बढ़ावा देने के लिए रायगढ़ जिला एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों को सुविधाएँ उपलब्ध कराना और उनके उज्ज्वल भविष्य की राह बनाना है।”



अधिकारियों ने रायगढ़ के खिलाड़ियों के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।