गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग_क्षेत्र के जनसेवक सभापति देवेंद्र ठाकुर ने प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री श्री साय जी की धर्मपत्नी माननीय कौशल्या साय से उनके गृहग्राम कुन्कुरी बगिया हाउस में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गरियाबंद जिले की प्रमुख समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराते हुए आवेदन प्रस्तुत किया।
प्रमुख मांगें :-
देवभोग में 100 बिस्तर अस्पताल की स्थापना
बरकानी से उड़ीसा सीमा तक पक्का सड़क निर्माण
सरगीगुड़ा से बाडीगांव तक पक्का सड़क निर्माण
गंगाराजपुर से लिमपारा– सुकलीभाटा तक पक्का सड़क निर्माण
देवभोग से सीनापाली (ओडिशा बॉर्डर) रोड का चौड़ीकरण
आश्वासन प्राप्त_
इन सभी मुद्दों पर माननीय कौशल्या साय जी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
स्थानीय जनता को उम्मीद_
इन मांगों के पूरा होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा बेहतर होगी।
जनसेवक की सक्रियता_
देवेंद्र ठाकुर हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समय-समय पर मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करते रहते हैं, ताकि विकास कार्यों में किसी भी तरह की बाधा न आए और जनता की समस्याओं का समय पर समाधान हो।
देवेंद्र ठाकुर से इस मामले में जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि_
“मेरा प्रयास हमेशा यही रहता है कि देवभोग और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाऊँ। 100 बिस्तर अस्पताल और सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा व आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। मैं चाहता हूँ कि हमारी यह आवाज़ जल्द ही ठोस कार्यवाही में बदले।”








