IMG-20251013-WA0049

नवरात्रि के प्रथम दिवस इन्दागांव में स्वच्छता अभियान और पौधारोपण सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं की सहभागिता

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

मैनपुर_भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत नवरात्रि के प्रथम दिवस पर ग्राम इन्दागांव में स्वच्छता अभियान और पौधारोपण किया गया।

अष्ट पहरी स्थल एवं जगन्नाथ मंदिर जैसे पावन स्थलों पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने मिलकर साफ-सफाई की। इसके साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री डॉ. मनीष सिन्हा, कांदाडोंगर मंडल महामंत्री दिनेश नागेश, मंत्री सुरेश दंता, सांसद प्रतिनिधि रूप सिंह बस्तियां, बूथ अध्यक्ष मंगल सॉरी, घनश्याम नागेश, ग्रुप यादव, सहदेव नागेश, ऋषिकेश गोपनाथ नागेश, भूमि ध्रुव, राज प्रताप ठाकुर, छत्तर ध्रुव, जितेंद्र यादव, गणेश ध्रुव, प्रेम यादव सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और गांव के आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

भाजपा जिला मंत्री डॉ. मनीष सिन्हा ने कहा

“नवरात्रि का प्रथम दिवस शुभ अवसर है। हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि अपने गांव, मंदिर और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें। स्वच्छता और पौधारोपण से न केवल पर्यावरण सुरक्षित होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी बेहतर जीवन मिलेगा।”

ग्रामीणों ने सामूहिक सहभागिता से इस अभियान को सफल बनाया और स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।