गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग_अग्रसेन जयंती के अवसर पर सोमवार को अग्रवाल समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अग्रवाल युवा मंच के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सुबह स्थानीय शिशु मंदिर में समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए, जहां विविध धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन संपन्न हुए। शाम ढलते ही अग्रसेन महाराज की आकर्षक झांकी के साथ शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली। पूरे मार्ग पर भगवान अग्रसेन के जयकारों से माहौल गूंज उठा। जगह-जगह जमकर आतिशबाजी की गई और श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया। समाज के युवाओं ने पूरे आयोजन के दौरान प्रसाद वितरण भी किया।
आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप और नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल युवा मंच के पदाधिकारी व सदस्य – दिनेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, रवि सिंघल, सुभाष मित्तल, संजय अग्रवाल, दयानंद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हरीश तायल और रूपेश मित्तल समेत बड़ी संख्या में युवा सक्रिय रहे











