गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग_ सर्व आदिवासी युवा प्रभाग कांदाडोंगर परिक्षेत्र देवभोग, अमलीपदर के तत्वावधान में देवभोग मंडी प्रांगण में नवाखाई मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
बूढ़ादेव की पूजा से शुरुआत
समारोह का शुभारंभ पारंपरिक बूढ़ादेव की पूजा-अर्चना से हुआ।
पिला चावल से हुआ स्वागत
गेट पर पहुंचे अतिथियों और समाजजनों का स्वागत परंपरागत पिला चावल से किया गया। मुख्य अतिथियों और समाज प्रमुखों का सम्मान पिला चावल और गमछा भेंटकर किया गया।
प्रसाद ग्रहण कर मनाया पर्व
कुरे पत्ते में चिवड़ा और गुड़ का प्रसाद वितरित कर सभी ने एक साथ बैठकर नवाखाई पर्व का आनंद लिया।
नशा मुक्ति और शिक्षा का संदेश
अतिथियों एवं समाज प्रमुखों ने अपने उद्बोधन में समाज को एकता, नशामुक्ति और शिक्षा की ओर प्रेरित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
प्रमुख अतिथि
कार्यक्रम की अध्यक्षता भोले मांझी (अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग कांदाडोंगर परिक्षेत्र देवभोग अमलीपदर) ने की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे –
तिरु. डमरूधर पुजारी (भूतपूर्व विधायक, राजगोंड समाज), तिरु. संजय नेताम (जिला पंचायत सदस्य), तिरु. लोकेश्वरी नेताम (जिला पंचायत सदस्य एवं महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष), तिरु. मोहना नेताम (मैनपुर जनपद अध्यक्ष), तिरु. लोकेंद्र कोमोर्रा (महासचिव, गोंडवाना गोंड महासभा), तिरु. दयाराम मांझी (समाजसेवक), तिरु. हेमोबाई नागेश (सरपंच, अमलीपदर), तिरु. विजय मांझी (सरपंच, धरनींधोड़ा), तिरु. टीकम नागवंशी (समाज प्रमुख, भुजिया समाज), तिरु. हलमन धुर्वा (अध्यक्ष, मैनपुर सरपंच संघ), तिरु. भीमसेन मरकाम, तिरु. दिगंबर मरकाम, तिरु. अर्जुन नागेश (सरपंच, बांडीगांव)।
युवाओं का योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रभाग के युवा-युवतियों का अहम योगदान रहा।








