IMG-20251013-WA0049

देवभोग पुलिस की दबिश – 5 तस्कर सलाखों के पीछे, बड़ी मात्रा में शराब व गांजा बरामद

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

देवभोग_ "नया सवेरा अभियान" के तहत गरियाबंद पुलिस ने अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करों पर करारी कार्यवाही की है। थाना देवभोग पुलिस ने मुखबिर की सूचना व पेट्रोलिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 61.84 बल्क लीटर अवैध शराब और 800 ग्राम गांजा जप्त कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पहली कार्यवाही

ग्राम बागगुड़ा पोडागुड़ा तिराहा के पास चिन्ताराम यादव पिता धमुसूदन यादव (35 वर्ष, निवासी ग्राम धौराकोट) को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 02 जरकिन में रखी 15 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1500 रुपये) जब्त की गई।

दूसरी कार्यवाही

ग्राम देवभोग बिजली ऑफिस के पास महेन्द्र सिन्हा पिता प्रेमलाल सिन्हा (40 वर्ष, निवासी राजापारा देवभोग) को पकड़ा गया। उसके पास से थैले में रखी 18 नग रोमियो देशी मदिरा प्लेन शराब 3.24 लीटर व नगदी 260 रुपये (कुल कीमत 1700 रुपये) बरामद हुई।

तीसरी कार्यवाही

ग्राम कुम्हडईखुर्द सामुदायिक शौचालय के पास सुरेश सोनी पिता सुन्दर लाल सोनी (55 वर्ष, निवासी कुम्हडईखुर्द) को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से सफेद बोरी में रखी 203 नग उड़ीसा प्रांत का लाल घोड़ा छाप शराब (कुल 40.60 लीटर, कीमत 8120 रुपये) बरामद की गई।

चौथी कार्यवाही

ग्राम सरदापुर मोखागुड़ा चौराहा के पास नुतन सोम पिता दुखुराम सोम (38 वर्ष, निवासी ग्राम धौराकोट) को पकड़ा गया। आरोपी के पास से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1500 रुपये) जब्त की गई।

पाँचवीं कार्यवाही

ग्राम कदलीमुड़ा मोबाइल टॉवर के पास बृजलाल नागेश पिता लैबानो नागेश (55 वर्ष, निवासी ग्राम गाड़ाघाट) को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 800 ग्राम गांजा (कीमत 8000 रुपये) बरामद किया गया।

 गिरफ्तार आरोपी –

1. चिन्ताराम यादव (35), ग्राम धौराकोट

2. महेन्द्र सिन्हा (40), राजापारा देवभोग

3. सुरेश सोनी (55), ग्राम कुम्हडईखुर्द

4. नुतन सोम (38), ग्राम धौराकोट

5. बृजलाल नागेश (55), ग्राम गाड़ाघाट

जप्त समाग्री –

15 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1500 रुपये)

3.24 लीटर रोमियो देशी मदिरा व नगदी 260 रुपये (कुल 1700 रुपये)

40.60 लीटर उड़ीसा प्रांत का लाल घोड़ा छाप शराब (कीमत 8120 रुपये)

15 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1500 रुपये)

800 ग्राम गांजा (कीमत 8000 रुपये)

कुल जप्ती – 61.84 बल्क लीटर अवैध शराब एवं 800 ग्राम गांजा, कुल कीमत 19,120 रुपये

आरोपियों से जब वैध कागजात/लाइसेंस मांगे गए तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने मौके पर अवैध शराब व गांजा शीलबंद कर जप्त किया। आरोपियों पर धारा 34(1)(ख), 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट एवं धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर थाना देवभोग में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी का संदेश

थाना प्रभारी फैजुल होदा साह (देवभोग) ने कहा कि –

"नया सवेरा अभियान के तहत पुलिस लगातार अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। आम जनता से अपील है कि इस तरह की गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में नशामुक्ति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।"