गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद,भिलाई।
दिनांक 09 सितम्बर 2025 को होटल सेंट्रल पार्क, भिलाई में हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के सचिव प्रिंस मिश्रा एवं अध्यक्ष आशीष पांडे उपस्थित रहे।
बैठक के प्रमुख निर्णय व बिंदु –
दुर्ग जिला सचिव का चयन → सर्वसम्मति से जयप्रकाश जी को दुर्ग जिला का सचिव चुना गया।
खिलाड़ियों की उन्नति पर चर्चा → खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, सुविधाएं और प्रतियोगिता के अवसर उपलब्ध कराने पर जोर।
खेल के विकास की रूपरेखा → दुर्ग जिले में हैंडबॉल को लोकप्रिय और सशक्त बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।
भविष्य की योजना → आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधा और प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।
संगठन की मजबूती → विशेष सदस्यों की उपस्थिति से संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाए गए।
हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव प्रिंस मिश्रा का बयान
"हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ का उद्देश्य है कि प्रदेश के हर जिले में इस खेल को बढ़ावा दिया जाए। दुर्ग जिला हमेशा खेलों में अग्रणी रहा है, और हमें विश्वास है कि नई टीम के साथ यहां के खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन हर संभव सहयोग करेगा।"
हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आशीष पांडे का बयान
"दुर्ग जिले में हैंडबॉल को नए आयाम देने के लिए हमारी पूरी टीम प्रतिबद्ध है। खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, संसाधन और प्रतियोगिता के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में दुर्ग से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलें।"
नव-नियुक्त जिला सचिव जयप्रकाश जी का बयान
"मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊँगा। मेरा लक्ष्य दुर्ग जिले के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वे राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। हैंडबॉल को गाँव-गाँव और स्कूल-कॉलेजों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिकता होगी।"
बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने कहा कि दुर्ग जिले में हैंडबॉल को नए आयाम देने और खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।











