गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग_जिले के धोराकोट के किसान पवित्र साहू राजस्व विभाग और पटवारी के चक्कर लगाते लगाते थक गया है दरसल उसके निजी जमीन की रकबा त्रुटि सुधार के लिए उसे राजस्व विभाग के चक्कर लगाना पड़ रहा है जबकि देवभोग अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) के द्वारा किसान पवित्र साहू के रकबा त्रुटि सुधार के लिए 26 जून 2025 लिखित आदेश सम्बंधित हल्का पटवारी को भेज दिया गया है। वर्तमान पदस्थ पटवारी ब्रह्मानन्द मरकाम ने बताया कि किसान के रकबा बढाने से गांव की भौगोलिक स्थिति बदल जायेगा अवलोकन करने के लिए तहसीलदार साहब को भेजने की बात कही। इन सभी बातों को सुन कर किसान पवित्र साहू ने चेतावनी भी दे डाली थी कि अगर मुझे न्याय नही मिलती है तो मैं मेरे पूरे परिवार के साथ भूख हड़ताल में बैठने को मजबूर हो जाएंगे। आखिर कार पवित्र साहू को अपनी मांग पूरी नहीं होने के कारण मंगलवार सुबह 8 बजे से किसान पवित्र साहू को एसडीएम कार्यालय के पास पोस्टर टांग भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। कुछ घंटे के बाद राजस्व विभाग के आर आई ओर पटवारी आ कर समझाने के बाद भी किसान अपने मांग के लिए अड़े रहे।
फिर आखिर कार किसान पवित्र साहू और उनके बुजुर्ग बाप की मांग को ध्यान में रखते हुए। करीबन 8 घंटे बाद प्रशासन के अधिकारी आ कर उन्हें 15 दिन की लिखित आश्वासन देने के बावजूद उन्होंने अपना भूख हड़ताल बंद किया।









