नशे के विरूद्ध अमलीपदर पुलिस कि बड़ी कार्यवाही 51 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
AMLIPADAR_जिले के पुलिस कप्तान निखिल कुमार राखेचा के दिशा निर्देशन तथा अति० पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं एसडीओपी विकास पाटले के मार्गदर्शन में अवैध रूप से देशी कच्ची महुआ शराब बेचने व परिवहन करन वालो पर लगाम लगाने कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुए है। जिसके तारतम्य में थाना अमलीपदर द्वारा विशेष टीम का गठन कर अवैध शराब कार्यवाही करने मुखबीर सूचना पर अवैध देशी कच्ची महुआ शराब परिवहन करते आरोपी जुजेष्ठी यादव पिता स्व. सदन यादव उम्र 42 वर्ष साकिन फलसापारा थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद छ.ग. को अवैध शराब आरोपी के कब्जे से 60 लीटर क्षमता वाली नीले रंग के प्लास्टिक जरकिन में भरे 51 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 5100/- रूपया परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 80/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवह्मी करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम व प्रआर कुबेर बंजारे प्रआर लाखेश्वर निषाद, आर रिजवान कुरैशी,आर दिनेश यादव, आर ओमप्रकाश कोर्राम, आर पवन यादव आर जैलसिंह नागेश की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी :- जुजेष्टी यादव पिता स्व. सदन यादव उम्र 42 वर्ष साकिन फलसापारा थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद (छ.ग) ।
बरामद मशरूकाः-
(1) 51 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 5100/- रूपया।
(2) एक लाल काला रंग का मोटर सायकल हिरो स्लेन्डर किमती 65,000/- रूपया।
कुल जुमला किमती 70100/- रूपया ।








