गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग _गरियाबंद जिले के देवभोग थाना परिसर में आज आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, देवभोग के विद्यार्थियों को थाना कार्यप्रणाली से रूबरू कराया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पुलिस के कार्य, कर्तव्य, कानून व्यवस्था और शिकायत निवारण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी समेत उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें बताया कि पुलिस किस प्रकार अपराधों की रोकथाम, जांच और शांति व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करती है। बच्चों को FIR दर्ज करने की प्रक्रिया, थाना डायरी, MLC, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी निगरानी, हथियार कक्ष, हवालात, एवं डायल 112 जैसी त्वरित सेवा के बारे में बताया गया।
इसके अलावा विद्यार्थियों को साइबर अपराध, बाल सुरक्षा कानून (POCSO Act), ट्रैफिक नियमों, ड्रग्स के दुष्प्रभाव और समाज में पुलिस की भूमिका पर जागरूक किया गया। छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर अधिकारियों ने सरल और समझदारी भरे अंदाज में दिया।
विद्यालय के शिक्षकगणों ने थाने की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान मिलता है और उनमें समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी विकसित होता है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया और भविष्य में कानून का सम्मान करने तथा सामाजिक सुरक्षा में योगदान देने का संकल्प लिया।










