एसडीएम और पुलिस के आला अफसरों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने प्रशासन के साथ सकारात्मक चर्चा कर प्रदर्शन किया खत्म.....
गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद_गरियाबंद के देवभोग थाना क्षेत्र में मुड़ागांव के ग्रामीणों ने अपने गांव के पास नेशनल हाइवे 130 सी को जाम कर दिया था।दोनो ओर बढ़ती वाहन की कतार को देखते हुए मौके पर मुस्तैद पुलिस ने जाम से किसी तरह हटवाया।जिसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए।दरअसल ग्रामीण ,मूडागांव में हाई स्कूल और धान उपार्जन खोलने की मांग कई साल से करते आ रहे थे,पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी,जिसके चलते ग्रामीणों ने हाइवे जाम का निर्णय लिया था।प्रदर्शन के दरम्यान मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस के आला अफसरों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने प्रशासन के साथ सकारात्मक चर्चा कर प्रदर्शन खत्म किया है।लेकिन मांगे नहीं मानी गई तो दोबारा प्रदर्शन की बात भी कह रहे हैं।








