IMG-20251013-WA0049

10 वर्षों से हाई स्कूल और धान उपार्जन केंद्र के मांग करते आ रहे मुड़ागाव के ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होने पर NH 130c पर किया चक्काजाम.....

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद

देवभोग अंतर्गत मुडागांव में 10 वर्षों से एक ही मांग- एक हाईस्कूल और एक धान उपार्जन केंद्र। लेकिन शासन-प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। अब ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया है एनएच 130C को जाम किया है। ग्रामीणों ने इसके लिए बाकायदा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को आवेदन देकर अनुमति मांगी है। साथ ही थाना प्रभारी देवभोग को भी सूचित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वो थक चुके हैं, अब आंदोलन के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा।

मौके पर पहुंच गए अधिकारी

17 जुलाई की सुबह चक्का जाम की खबर होते ही एसडीओपी विकास पाटले और एसडीएम राम सिंह शोरी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने अपील की कि वे शांति बनाए रखें और प्रशासन उनकी मांगों को लेकर गंभीर है।

ग्रामीण बोले- आश्वासन नहीं, अब आदेश चाहिए!

लेकिन ग्रामीणों ने साफ कहा कि अब सिर्फ समझाइश से बात नहीं बनेगी। वो चाहते हैं कि हाईस्कूल और धान उपार्जन केंद्र की स्थापना को लेकर लिखित आदेश जारी किया जाए, तभी चक्काजाम खत्म होगा।

हाईस्कूल नहीं, धान केंद्र नहीं... अब सब्र नहीं

मुडागांव के ग्रामीणों का प्रशासन को अल्टीमेटम धर नलजल योजना भी पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। पाइप हैं, नल हैं, पर पानी नहीं। ऐसे में ग्रामीणों को लगता है कि उनका गांव प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल ही नहीं है।