IMG-20251013-WA0049

धारदार लोहे का हथियार रखकर हवा मे लहराते हुये आने जाने वाले राहगीरो को डराने धमकाने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

धारदार लोहे का हथियार रखकर हवा मे लहराते हुये आने जाने वाले राहगीरो को डराने धमकाने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार 


गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डिस्क गरियाबंद 

आरोपी आदतन अपराधी है। जिसके विरूद्ध थाना फिंगेश्वर में पुर्व मे अलग-अलग धाराओं के तहत् अपराध पंजीबद्ध है।

गरियाबंद_मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10-06-2025 के शाम एक व्यक्ति बोरिद चौक फिंगेश्वर के पास अपने हाथ मे धारदार लोहे का हथियार रखकर खुलेआम हवा मे लहराते हुये आने जाने वाले राहगीरो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ तथा गवाह के मौका बोरिद चौक पहुंचकर देखा एक व्यक्ति अपने हाथ में एक लोहे का धारदार तलवारनुमा हथियार को लेकर खुलेआम लहरा कर राहगीरों को डरा धमका रहा था। जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम सीताराम माण्डले पिता स्व0 कलाराम माण्डले उम्र 33 साल साकिन सतनामी पारा फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया। सीताराम माण्डले के कब्जे से मिले एक लोहे का धारदार तलवारनुमा हथियार को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी सीताराम माण्डले का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। 

गिरफतार आरोपीः-

आरोपी सीताराम माण्डले पिता स्व0 कलाराम माण्डले उम्र 33 साल साकिन सतनामी पारा फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद