गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डिस्क गरियाबंद
परसूली मार्ग के पास स्थित सोहागपुर बिट में गुरुवार सुबह अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमण कार्यों ने लाठी कुल्हाड़ी से हमला किया और उन्हें बंधक बना कर रखा गरियाबंद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे डिप्टी रेंजर अशोक सिन्हा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग जेसीबी मशीन से वन भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर जब कार्रवाई शुरू की, तो अतिक्रमणकारियों ने विरोध करते हुए लाठी, कुल्हाड़ी और लोहे के बाट से हमला कर दिया।
हमले में डिप्टी रेंजर अशोक सिन्हा, डिप्टी रेंजर सिद्दीकी, डिप्टी रेंजर हरि अर्जुन, फॉरेस्ट गार्ड सिलेश्वर प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी घायल हो गए और उन्हें जबरन रोककर बंधक बना लिया गया।
सूचना मिलते ही गरियाबंद थाना प्रभारी ओपी यादव स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। लगभग तीन घंटे तक वनकर्मी बंधक रहे, इसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षित छुड़ाया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
फिलहाल पूरे मामले को लेकर वन विभाग और पुलिस प्रशासन सतर्क है। घटनास्थल पर शांति बनी हुई है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।








