गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग_अमलीपदर में आयोजित होने जा रहे रथयात्रा महोत्सव में शामिल होने क्षेत्र वासियों को न्योता देने पहुंचे पंडित युवराज पांडेय।विहिप कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।
आगामी 27 जून से आयोजित होने जा रहे रथयात्रा उत्सव के दरम्यान अमलीपदर में आयोजित होने जा रहे 24 प्रहरी नामयज्ञ एवं 11 दिनों तक चलने वाले विशेष आयोजन में शामिल होने का न्यौता देने पंडित युवराज पांडेय आज देवभोग पहुंचे। तेतलखूंटी चिचिया होते युवराज देवभोग पहुंचे तो विहिप कार्यकर्ताओं ने बस स्टेंड में उनका भव्य स्वागत किया। स्थानीय विश्राम गृह में कई हिन्दी संगठन की मौजूदगी में वे सभी क्षेत्रवासियों को आयोजन में शामिल होने आमंत्रित किया। 27 से 5 जुलाई तक होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा भी बताया ,साथ ही होने जा रहे धार्मिक आयोजन को सफल बनाने की अपील किया।








