IMG-20251013-WA0049

शास.हाई स्कूल गिरसूल में शिक्षा सत्र 2025-26 का भव्य शुभारंभ प्रवेश उत्सव के माध्यम से हर्षोल्लास से मनाया गया।

गजानन्द कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

शास.हाई स्कूल गिरसूल में शिक्षा सत्र 2025-26 का भव्य शुभारंभ प्रवेश उत्सव के माध्यम से हर्षोल्लास से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय में नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर,पुस्तक देकर स्वागत किया गया।

प्राचार्य श्री तिलक राम सोरी ने पालकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दीं और विद्यालय की भावी योजनाओं से अवगत कराया।

मुख्य अतिथि शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार मांझी ने सभी बच्चों व शाला परिवार का स्वागत करते हुए कहा नया शैक्षणिक सत्र आप सभी के लिए सुखद व प्रगतिकारक हो। समिति शाला के विकास के लिए सतत प्रयासशील है। आप सभी ने उसी के अनुरूप शिक्षा,खेल,विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशेष स्थान प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया है और आगे हम शाला को सर्वश्रेष्ठ बनाने का प्रयास करेंगे।

शाला विकास समिति के कार्यक्रम में अध्यक्ष,शिक्षक ओर सदस्य उपस्थित रहे_

इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मांझी,जयकुमार साहू शिक्षक खीरधर सोनवानी,सदस्य तोषण यादव,भुवेंद्र सिंह मांझी,पदुलोचन मरकाम,श्रीमती अहिल्या मरकाम,गजानंद कश्यप,वेदव्यास कश्यप,रिपुचंद यादव,चंद्रमणी दास,योगेन्द्र सोरी उपस्थित रहे।