पटेल चुनाव के मतदान को लेकर प्रातः 9 बजे से युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों में दिखा उत्साह, बूथ पर भारी भीड
आज डोहल में हो रहे पटेल चुनाव में प्रातः 9 बजे से युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों में दिखा उत्साह, बूथ पर भारी भीड़ देखने मिल रहा है मतदान दोपहर 2 बजे तक चलेगा
बूथ में देवभोग एसडीएम स्वयं मौजूद है और समस्त प्रक्रिया का सुचारू रूप से मानीटरींग करते दिखे।इस चुनाव में नियमानुसार उन्हीं को मतदान करने दिया जा रहा है जो बी1 कृषक है 447 खातादार है परंतु सहखातादार भी मतदान में हिस्सा ले सकते हैं। मतदान में किसी भी तरह का अनियमितता ना हो इसलिए पारदर्शी रूप से समस्त व्यवस्था दुरूस्त कर एसडीएम देवभोग के सामने ही वोटिंग का कार्य संचालित किया जा रहा है।राजस्व प्रकरण क्रमांक 202412220800011/अ 55 वर्ष 2024-2025 ग्राम डोहेल तहसील देवभोग गरियाबंद छत्तीसगढ़ में पटेल नियुक्ति के लिए आवेदक क्रमशः रेखराज पिता तुमनार एवं निलांबर पिता निवासी ग्राम डोहेल के द्वारा पटेल हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। उक्त आवेदकों का पटेल चयन छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 222 के नियम चार के तहत निर्वाचन पद्धति के माध्यम से किया जा रहा है।








