गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
जंगल में छिपा विस्फोटक ज़खीरा बरामद थाना शोभा और पायलीचंवड (जुगाड़) पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
गरियाबंद_जिला गरियाबंद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना शोभा एवं थाना पायलीचंवड (जुगाड़) क्षेत्रांतर्गत ग्राम साईबीनाकछार, कोदोमपाली, भूतबेड़ा के जंगल में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में छिपाए गए विस्फोटक और आईईडी बनाने का सामान बरामद किया गया है।
तीन अलग-अलग स्थानों से बरामदगी
पुलिस पार्टी ने सर्चिंग अभियान चलाकर तीन स्थानों से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जब्त की।
बरामद सामान में आईईडी बनाने का उपकरण, कुकर, वायर, फटाखा, और अन्य राशन सामग्री शामिल है।
मौके से लगभग 90 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय से टीम ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया।
इंटेलिजेंस इनपुट पर हुई कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद सत्यनारायण शुक्ला के निर्देश पर संयुक्त बल ने यह कार्रवाई की।
सूचना मिली थी कि माओवादियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुँचाने के लिए विस्फोटक सामग्री जंगल में छिपा रखी है।
इसके बाद थाना शोभा और थाना पायलीचंवड की टीम ने 02 नवम्बर 2025 को संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया।
मिली घातक सामग्री
जंगल के भीतर छिपाकर रखे गए,04 नग कुकर बम,इलेक्ट्रिक वायर,फटाखा और राशन सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों द्वारा यह सामग्री सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने की नीयत से रखी गई थी।
पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई। अगर यह विस्फोटक सामग्री नष्ट न की जाती तो सुरक्षा बलों को गंभीर नुकसान पहुँच सकता था।
एसपी ने की कार्रवाई की सराहना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि_“पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में अभियान चलाकर नक्सलियों की बड़ी योजना विफल की है।”उन्होंने जवानों की तत्परता की प्रशंसा करते हुए क्षेत्र में सर्च अभियान जारी रखने के निर्देश दिए।










