मैनपुर_ग्राम केनकराजोर में शुक्रवार की सुबह 7 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तालाब में नहाने गए चार ग्रामीणों पर अचानक एक लोमड़ी ने हमला कर दिया। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि तीन अन्य के पैरों में काटने के निशान पाए गए हैं। घायल व्यक्तियों में डोमार सिंह कश्यप (70 वर्ष), घनश्याम कश्यप (65 वर्ष), पुरुष कश्यप (50 वर्ष) एवं एक अन्य ग्रामीण शामिल हैं। सभी अलग-अलग समय पर तालाब में नहाने पहुंचे थे, तभी यह हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही उरमाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देवभोग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना मिलने पर वन विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने भी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और क्षेत्र में लोमड़ी की तलाश शुरू की। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध जंगली जानवर की सूचना तुरंत पुलिस या वन विभाग को दें। ग्रामवासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में जंगली जानवरों की गतिविधि बढ़ गई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
वन विभाग का फरमान_
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहें, बच्चों को अकेले तालाब या जंगल की ओर न भेजें और किसी भी जंगली जानवर की सूचना तत्काल पुलिस या वन विभाग को दें।



 




 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
 
 
 
 
