IMG-20251013-WA0049

नवाडीह में इंसानियत शर्मसार – 3 साल की मासूम पर दरिंदे की नज़र, ग्रामीणों ने बचाई बच्ची की जान।

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

गरियाबंद_जिले के छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नवाडीह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने गांव की तीन साल की मासूम बच्ची के साथ अनाचार की कोशिश की, लेकिन गांववालों की सतर्कता से वह पकड़ा गया।

खेत की ओर ले गया था मासूम को_

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर खेत की ओर ले गया। कुछ देर बाद जब बच्ची नहीं दिखी, तो परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान बच्ची बेहोशी की हालत में खेत के अंदर मिली, जबकि पास में आरोपी युवक मौजूद था।

ग्रामीणों ने आरोपी को रस्सी से बांधा_

गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया। इसके बाद तुरंत छुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

बच्ची का इलाज जारी, गांव में आक्रोश_

घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया गया। पूरे गांव में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला_

छुरा थाना प्रभारी ने बताया कि यह अत्यंत संवेदनशील मामला है, और पुलिस बच्ची के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी के खिलाफ अनाचार के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।