IMG-20251013-WA0049

गरियाबंद पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित ग्राम मटाल एवं राजाडेरा में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया निःशुल्क मेडिकल कैम्प

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के नेतृत्व में आज थाना मैनपुर क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम मटाल एवं राजाडेरा में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में गांव के बच्चों, महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद किया गया। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्कूल भवन जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिन पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई कर सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर बच्चों को स्कूल बैग, चॉकलेट, बिस्किट और ग्रामीण महिलाओं को साल एवं साड़ी वितरित की गई। साथ ही, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर की टीम, डॉ. चमन कण्ड्रा के नेतृत्व में, ग्रामीणों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें दवाइयाँ भी वितरित की गईं। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। पुलिस विभाग ने शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सलियों के लिए समाज की मुख्यधारा में लौटने का संदेश भी दिया। इस दौरान गांवों में पोस्टर एवं जानकारी प्रसारित की गई, जिसके माध्यम से सक्रिय नक्सलियों को हथियार सहित आत्मसमर्पण करने के लिए स्थानीय थाना या पुलिस कैम्प में संपर्क करने की अपील की गई है। आत्मसमर्पण हेतु दूरभाष नंबर – 94792-27805 जारी किया गया है।