गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
राजिम_नगर के वार्ड क्रमांक 06 स्थित लोधिया तालाब में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सुबह तालाब में एक युवक की लाश तैरती हुई दिखाई दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर राजिम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया।मृत युवक के दोनों हाथ और पैर बंधे हुए मिले हैं, वहीं कमर में पत्थर बंधा हुआ था और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या कर लाश को तालाब में फेंकने का प्रतीत हो रहा है।सूचना मिलते ही राजिम थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक टीम द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।








