गजानंद कश्यप गरियाबंद डोर टू डोर कर रहे है जन सम्पर्क मिल रहा है अपार समर्थन
देवभोग_गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत देवभोग के भाजपा नेता दीपक सिंघल पंचायत सदस्य चुनाव क्रमांकः 04 के प्रबल दावेदारी के रूप में देखे जा रहे हैं। आज उन्होंने कैंटपदर,घूमरगुड़ा में जन सेवाल के साथ जोर शोर के साथ चुनावी प्रचार किया है एवं जनता का आशीर्वाद और समर्थन भी उनको मिल रहा है इनके कार्यों को लेकर राजनीतिक में हलचल है दीपक सिंघल पंचायत सदस्य चुनाव क्रमांक 04 से ब्लैक बोर्ड छाप मिला है लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं।क्षेत्र के लोगों में उनकी रुझान क्षेत्र में अभी से दिख रही हैं।
उनका कहना है चुनाव में ऐसा जनप्रतिनिधि चुने जो क्षेत्र का विकास करें,बल्कि लोगों के समस्या को भी सुने और समझे तथा उन समस्याओं को दूर भी करे,जो प्रतिनिधि जनता से दूर रहते हैं ऐसे प्रतिनिधियों से जनता को भी दूरी बनानी चाहिए,स्थानीय स्तर पर जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं प्रचार प्रसार तो जरूर कर रहे हैं, पर सही मायने में अपने क्षेत्र का विकास कौन करेगा? इस बात को लेकर मतदाताओं में गांव में मंथन जरूरी है गांव का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए जो जनता इसे भली भांति समझ रही है और मुझे जनता से पूर्ण विश्वास है कि वह एक योग्य प्रतिनिधि चुनेगी और भारी बहुमत से जीत हासिल होगी। उन्होंने बताया कि मुझे क्षेत्र के लोगों का अपार प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है,राजनीतिक तजुर्बे के धनी वह अत्यंत मिलनसार व्यक्ति है।












