गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
मैनपुर_अवैध धान परिवहन के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसडीएम तुलसीदास मरकाम एवं थाना प्रभारी यदुराज ठाकुर (जुगाड़ थाना) के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने ओडिशा से अवैध रूप से धान छत्तीसगढ़ खपाने की साजिश को नाकाम कर दिया।
कार्रवाई के दौरान तीन ट्रकों को पकड़ते हुए उन्हें जुगाड़ थाना के सुपुर्द किया गया। जांच में सामने आया कि तीनों वाहनों में कुल 1295 पैकेट धान लोड था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है।
संयुक्त टीम द्वारा की गई त्वरित और सख्त कार्रवाई से धान की अवैध तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है और संबंधित धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन का बयान
एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने कहा कि जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ लगातार सख्त निगरानी रखी जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।













