IMG-20251013-WA0049

55 बोरी अवैध धान से भरी पिकअप जब्त, एसडीएम की बड़ी कार्यवाही

 

गजानंद कश्यप गरियाबंद 

गरियाबंद_आज दिनांक 12/01/25 को आकस्मिक निरिक्षण के दौरान ग्राम करचिया के पास वाहन चालक सुन्दर लाल नायक व्यक्ति के द्वारा धान 55 बोरी को खुटगांव बोर्डर से पार कर अवैध धान लाया जा रहा था जिसे एसडीएम ने करचिया के पास गाड़ी पकड़ाया गया। गाड़ी चालक के पास मौके पर कोई वैध दस्तावेज नहीं पाये जाने पर पंचनामा बनाकर थाना सुपुर्द किया गया। देवभोग एसडीएम व राजस्व के संयुक्त टीम लगातार दौरा कर उड़ीसा से आ रहे अवैध धान को रोकने इस कड़कड़ाती ठंड में नहीं रुकते दिख रहे हैं।एसडीएम से चर्चा करने पर कहा गरियाबंद कलेक्टर के आदेशानुसार लगातार दिन रात दौरा कर अवैध धान की आवक को रोकने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।