IMG-20251013-WA0049

38 वीं राष्ट्रीय खेल के लिये छत्तीसगढ़ हैण्डबॉल पुरुष एव महिला टीम गठन हेतू चयन स्पर्धा

 

गजानंद कश्यप गरियाबंद 

38 वीं राष्ट्रीय खेल के लिये छत्तीसगढ़ हैण्डबॉल पुरुष एव महिला टीम गठन हेतू चयन स्पर्धा

रायपुर_ 38वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन उत्तराखंड में दिनांक 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की इंडोर पुरुष हैंडबाल एवं बीच महिला हैंडबाल की टीमों ने 38वीं राष्ट्रीय खेल में भाग लेने की पात्रता प्राप्त की है।

38वीं राष्ट्रीय खेल में बीच हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन शिवपुरी ऋषिकेश (उत्तराखंड) में दिनांक 26 जनवरी से 01 फरवरी 2025 तक तथा इंडोर हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन रुद्रपुर (उत्तराखंड) में दिनांक 5 से 12 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

इंडोर पुरुष हैंडबाल टीम चयन हेतु

उक्त संदर्भ में भारतीय ओलम्पिक एसोसियेशन के दिशानिर्देशानुसार छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ द्वारा इंडोर पुरुष हँडबाल टीम के गठन हेतु ओपन चयन स्पर्धा का आयोजन हैंडबॉल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-1, भिलाई में दिनांक 13 जनवरी 2025 को दोपहर 2:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

महिला हैंडबाल टीम चयन हेतु

उक्त संदर्भ में भारतीय ओलम्पिक एसोसियेशन के दिशानिर्देशानुसार छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ द्वारा इंडोर महिला हैंडबाल टीम के गठन हेतु ओपन चयन स्पर्धा का आयोजन हैंडबॉल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-1, भिलाई में दिनांक 13 जनवरी 2025 को दोपहर 2:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

भारतीय ओलम्पिक संघ के अनुसार चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु पात्रता मानदंड :

"चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी दिनांक 28 जनवरी 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के उद्घाटन समारोह दिनांक 28.01.2025 से कम से कम छः महीने पहले छत्तीसगढ़ राज्य का स्थानीय निवासी होना चाहिये या वहां निवास करना चाहिये या वहां कार्यरत होना चाहिये।"

चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, विभाग से सर्विस सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है अन्यथा उन्हें चयन स्पर्धा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि ओपन चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले पुरुष खिलाड़ी दिनांक 13 जनवरी 2025 को दोपहर 1:00 बजे तक हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-1, भिलाई (छ.ग.) में पंजीयन हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगा।