IMG-20251013-WA0049

नगर पंचायत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य किए गए मनोनित वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल बेहेरा को देवभोग नगर पंचायत के अध्यक्ष की मिली बड़ी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं में खुशी

गजानंद कश्यप गरियाबंद 

देवभोग_वर्षों से मांग के बाद आखिर रत्नगर्भा के नाम से विख्यात भूमि देवभोग नगर को बीजेपी की सरकार ने नगर पंचायत का दर्जा दिया और अब ब्लॉक मुख्यालय देवभोग नगर पंचायत बन चुका है नगर पंचायत के काम काज को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल बेहरा को नगर पंचायत देवभोग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है तो वही उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी मुन्नूराम पांडे को तो सदस्य के तौर पर सुशील यादव,  शिवलाल निषाद ,कुंजबिहारी यादव,अमर चंद पांडे ,हीरालाल यादव को दी गई है जिसका राजपत्र में प्रकाशन भी हो चुका है आदेश निकलने के बाद आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवमानोनित अनिल बेहरा को बधाई देने पहुंचे व गुलाल पुष्प माला व मिठाई खिलाकर जश्न मनाया इस मौके पर नगर पंचायत देवभोग के मनोनीत अध्यक्ष अनिल बेहरा ने बताया कि भाजपा की सरकार ने देवभोग को नगर पंचायत का दर्जा दिया है व मुझे बड़ी जिम्मेवारी पार्टी ने दी है नगर के विकास को लेकर अब काम करेंगे विकास के कार्य में अब गति आएगी क्यों की डबल इंजन की सरकार काम कर रही हैं ।