IMG-20251013-WA0049

गिरसुल आदर्श 11 को हराकर गोलामाल 11 टीम ने जय मां सानपाट देवी क्रिकेट प्रतियोगिता बोईरगुड़ा कप जीता


गजानंद कश्यप गरियाबंद 

गरियाबंद_ जय मां सानपाट देवी क्रिकेट प्रतियोगिता बोईरगुड़ा का फाइनल मैच गिरसूल आदर्श 11 व गोलामाल 11 टीम के बीच खेला गया। जिसमें गिरसूल आदर्श 11टीम ने पहले बैटिंग कर 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 119 रन का लक्ष्य दिया निर्धारित लक्ष्य को गोलामाल 11 की टीम ने महज 8 ओवर 3 गेंद में 119 की लक्ष्य को 4 विकेट खोकर पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। गिरसुल आदर्श 11 टीम के नितिन कश्यप ने पूरे मैच में 128 रन बनाया और 9 विकेट भी लिया इस प्रदर्शन से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

इसी कड़ी में गोलामाल 11 की टीम के दीपक मंडावी ने फाइनल मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें मैं आफ द मैच चुना गया। जय माँ सानपाट देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मुख्य अतिथि मान.श्री गोवर्धन मांझी जी (पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव छ.ग.शासन),विशिष्ट अतिथि देशबन्धु नायक जी (जिला अध्यक्ष अपिव. प्रकोष्ठ भाजपा),अनिल बेहरा जी (अध्यक्ष नगर पंचा. देवभोग),शीतला पाण्डेय जी (जिला महामंत्री भाजपा),चन्द्रशेखर सोनवानी(जिला अध्यक्ष अ.जा. भाजपा गरियाबंद),देवेन्द्र ठाकुर जी (जनसेवक),जगमोहन पटेल जी (अध्यक्ष भाजपा मण्डल देवभोग),विशेष अतिथि देवीसिंग साहू,रोहित पटेल,जितेन्द्र मांझी,बृजलाल सोरी,कमलेश अवस्थी,लैबानो ध्रुव,मोहन नेताम,शिबोराम झाखर,नब्बेराम झाखर,जयलाल झाखर,अध्यक्षता प्रमोद यादव जी (उपसरपंच ग्राम पंचा. बाड़ीगाँव),मीडिया साथी गजानंद कश्यप,कामेन्टेटर तेजराज ठाकुर,देवव्रत कश्यप स्कोरर_कुमार कश्यप,एम्पायर - अंकुर यादव,प्रेम मांझी,समिति आयोजक_नब्बेराम,जयलाल नागेश,झकमन सोना,शिबोराम नामेश,निराम कोमरा,जगरनाथ नेताम,तुलसी कोमरा,हेमसिंह नागेश,चतुर्भुज सोना,लैबानो सोना,लिम्बुधर नागेश की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।