गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क गरियाबंद
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में 1 दिसंबर 2025 को विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन एड्स जैसी खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म करने की वैश्विक मुहिम का प्रतीक है।
एड्स उन्मूलन की दिशा में वैश्विक संदेशहर साल 1 दिसंबर को दुनिया भर में एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने, सामाजिक कलंक को मिटाने और इलाज एवं रोकथाम को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।
एचआईवी से पीड़ित लोगों के जीवन अनुभवों पर प्रकाश
विश्व एड्स दिवस उन लोगों की वास्तविक कहानियों और चुनौतियों को सामने लाने का अवसर है जो एचआईवी से प्रभावित हैं।यह दिन समुदायों की शक्ति, धैर्य और विविधता का उत्सव भी है।
स्वस्थ समाज निर्माण के लिए प्रेरणादायी दिवस
यह अवसर आने वाले समय के लिए ऐसे नेतृत्व और संकल्प को प्रेरित करता है, जहां एचआईवी किसी के जीवन में बाधा न बने।
कार्यक्रम में प्रमुख अधिकारी एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति इस कार्यक्रम में-
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश साहू,चिकित्सा अधिकारी रोशन कंचन,चिकित्सा अधिकारी सन्नी यादव काउंसलर यादराम ध्रुव,लैब टेक्नीशियन शरद कुमार बघेलस हित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।











