IMG-20251013-WA0049

गरियाबंद के प्रसिद्ध कथावाचक पं. युवराज पांडे की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

गरियाबंद के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित युवराज पांडे शनिवार शाम एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह दुर्घटना नगर के कुमारपारा वार्ड में उस समय हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सौभाग्य से इस हादसे में पंडित युवराज पांडे को केवल मामूली चोटें आईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर समर्थकों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद गरियाबंद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की।

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं, घटना को लेकर पंडित युवराज पांडे ने बताया कि इससे पहले भी उनके साथ 6 से 7 बार हमले हो चुके हैं, जिसको लेकर उन्होंने अपने लिए सुरक्षा की मांग की है।

इस मामले में गरियाबंद के उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर ने स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच और पूछताछ में यह घटना पूरी तरह से एक सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रही है। इसमें किसी भी प्रकार की साजिश की आशंका नहीं पाई गई है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसे पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।फिलहाल पंडित युवराज पांडे की हालत स्थिर है और वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।