गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए जिला गरियाबंद आबकारी विभाग द्वारा लगातार सघन गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी आयुक्त सुश्री आर. संगीता एवं कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके के स्पष्ट निर्देशों के तहत यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
देवभोग वृत्त में कार्रवाई
जिला आबकारी अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में देवभोग वृत्त अंतर्गत पुरनापानी क्षेत्र में गश्त के दौरान आबकारी टीम ने उड़ीसा प्रांत निर्मित ट्रिपल लाल घोड़ा छाप महुआ शराब के अवैध भंडारण एवं परिवहन का पर्दाफाश किया।
11.6 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त
कार्रवाई के दौरान आरोपी तिलचंद यादव पिता तुकाराम यादव, उम्र 37 वर्ष, निवासी पुरनापानी थाना देवभोग, जिला गरियाबंद के कब्जे से कुल 58 नग पाउच (प्रत्येक 200 एमएल) कुल 11.6 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज
आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2011) की धारा 34(2), 36 एवं 59(क) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
जिला आबकारी का फरमान
जिला आबकारी विभाग ने दो टूक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अवैध शराब का निर्माण, परिवहन, भंडारण व बिक्री किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी और तेज की जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक रजत चंद ठाकुर, उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षक चंदेलाल गायकवाड़, आरक्षक पीताम्बर चौधरी, नगर सैनिक संजय नेताम, मनीष कश्यप, महिला नगर सैनिक हेमबाई साहू, कामिनी सोनी सहित वाहन चालक शैलेन्द्र कश्यप एवं गोवर्धन सिन्हा का विशेष योगदान रहा।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अवैध शराब से जुड़ी किसी भी सूचना को तुरंत आबकारी विभाग को दें।











