गजानंद कश्यप, छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क, गरियाबंद
गिरसूल_नवरात्रि के पावन अवसर पर गर्ग परिवार की ओर से समस्त ग्रामवासियों को मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए माँ दुर्गा की असीम कृपा से आज दिनांक 30 सितम्बर 2025, दिन मंगलवार,को संध्या समय दुर्गा पंडाल गिरसूल में भव्य सामूहिक भंडारे का आयोजन रखा गया।
यह भंडारा स्व. श्री बसंत कुमार अग्रवाल, स्व. श्रीमती मणी देवी अग्रवाल एवं स्व. श्री सुरेश कुमार अग्रवाल की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। ये तीनों ही गांव के प्रतिष्ठित एवं समाजहित में सदैव तत्पर व्यक्तित्व रहे हैं। गांव और ग्रामवासियों के साथ उनका गहरा लगाव तथा आत्मीय जुड़ाव हमेशा याद किया जाएगा।
परिवार के बड़े बेटे अशोक अग्रवाल और श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि “यह भंडारा हमारे पिता और चाचा-चाची को सच्ची श्रद्धांजलि है। उनका जीवन सेवा, संस्कार और त्याग का प्रतीक था। हम चाहते हैं कि उनकी स्मृति से समाज को प्रेरणा मिले और गांव की एकता व भाईचारा और प्रगाढ़ हो।”
शिव कुमार अग्रवाल ने कहा, “हमें गर्व है कि हम अपने पिता और चाचा चाची की स्मृति में इस भंडारे का आयोजन कर रहे हैं। उनका जीवन हमेशा सेवा, त्याग और समाज भलाई का उदाहरण रहा। हम चाहते हैं कि उनके आदर्श और संस्कार नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनें और गांव में भाईचारा और सामूहिक सहयोग की भावना हमेशा बनी रहे।”
ग्रामीण जितेंद्र कुमार मांझी ने कहा कि “स्व. अग्रवाल परिवार का गांव के प्रति लगाव और सहयोग अद्वितीय था। आज उनके पुण्य स्मरण में आयोजित यह भंडारा गांव की एकता और आपसी भाईचारे का प्रतीक बनेगा। ऐसे आयोजनों से न सिर्फ दिवंगत आत्माओं को शांति मिलती है, बल्कि नई पीढ़ी को भी सेवा और त्याग का संदेश प्राप्त होता है।”
ग्रामीण भुवेंद्र सिंह मांझी ने कहा कि “गर्ग परिवार का यह आयोजन न केवल पुण्य स्मृति का प्रतीक है, बल्कि गांव के सभी लोगों को एकत्रित कर भाईचारा और सामूहिक सहयोग का संदेश भी देता है। ऐसे आयोजनों से गांव में धार्मिक वातावरण और समाज सेवा की भावना प्रबल होती है।”
भंडारे में समस्त ग्रामवासी, श्रद्धालु और मां दुर्गा के भक्तगण शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे और दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।गर्ग परिवार ने सभी ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पुण्य कार्य में सहभागी रहे सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित की।
इस कार्यक्रम में कमलेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल और पूरे परिवार की सक्रिय सहभागिता से यह आयोजन सफल रहा।










