IMG-20251013-WA0049

स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत देवभोग में मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन

गजानंद कश्यप, छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क, गरियाबंद

देवभोग_स्वास्थ्य विभाग द्वारा “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में विकासखंड स्तरीय मेगा हेल्थ शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में ब्लॉक के सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क परामर्श एवं उपचार का लाभ उठाया।

शिविर की खास पहल के तहत 8 टी.बी. मरीजों को ब्लॉक में पदस्थ 8 चिकित्सा अधिकारियों ने ‘निक्षय मित्र’ बनकर गोद लिया और उन्हें अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान किया। इस मानवीय पहल से मरीजों और परिजनों में नई आशा और आत्मविश्वास जगा।

कार्यक्रम में जिला अस्पताल गरियाबंद से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उपचार किया। इनमें शामिल रहे –

1. डॉ. टी.सी. पात्रे, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल गरियाबंद

2. डॉ. एच.के. चौहान, सर्जरी विशेषज्ञ, जिला अस्पताल गरियाबंद

3. डॉ. जी.के. ध्रुव, अस्थि रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल गरियाबंद

4. डॉ. अमुन हुमने, ईएनटी (कान-नाक-गला) विशेषज्ञ, जिला अस्पताल गरियाबंद

5. डॉ. वी.बी. अग्रवाल, पैथालॉजिस्ट, जिला अस्पताल गरियाबंद 

6. डॉ. राजेन्द्र बिनकर, शिशु रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल गरियाबंद

7. श्री गजेश्वर साहू, लैब टेक्निशियन, जिला अस्पताल गरियाबंद

इन सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपने-अपने विभाग के मरीजों की जांच कर उपचार प्रदान किया।

इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. प्रकाश साहू ने कहा, “स्वस्थ समाज की नींव तभी मजबूत होगी जब हर व्यक्ति समय पर इलाज पाकर स्वस्थ जीवन जी सके। मेगा हेल्थ शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विशेषज्ञ सेवाएं मिल रही हैं, जो हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।”

शिविर में लगभग 300 मरीजों का पंजीयन कर जांच व उपचार किया गया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए।