गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद_महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और आदिवासी समाज की बेटियों को संगठित रूप से आगे लाने के उद्देश्य से सर्व आदिवासी युवा प्रभाग के तत्वाधान में युवती प्रभाग का गठन किया गया। यह महत्वपूर्ण आयोजन 84 गढ़ कांदाडोंगर स्थित माँ कुलेश्वरी धाम में सम्पन्न हुआ।
उद्देश्य और भूमिका
युवती प्रभाग का गठन समाज में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। प्रमुख उद्देश्य इस प्रकार हैं:
महिलाओं को समाज में समान भागीदारी का अवसर देना।
सामाजिक सरोकारों और जनहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाना।
सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना।
आदिवासी समाज की बेटियों को संगठनात्मक प्रशिक्षण और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर प्रदान करना।
सर्व आदिवासी युवा प्रभाग के अध्यक्ष भोले मांझी ने कहा:
“समाज की प्रगति में महिलाओं की समान भागीदारी अनिवार्य है। युवती प्रभाग का गठन इसी दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।”
नवनियुक्त पदाधिकारी
संरक्षक: प्रमिला मांझी, अध्यक्ष: तुलेश्वरी नेताम, उपाध्यक्ष: हेमकुमारी नेताम, उपाध्यक्ष: मनीषा सोम, महासचिव: जितेंद्री मरकाम, सचिव: हुमेश्वरी नेताम
अध्यक्ष तुलेश्वरी नेताम ने कहा:
“हम युवती प्रभाग के माध्यम से आदिवासी समाज की बेटियों को शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करेंगे। हमारा लक्ष्य महिलाओं को सशक्त बनाना और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।”
संकल्प और आगे की योजना
समाज की बेटियों को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना।
संगठन को मजबूत बनाकर सामूहिक नेतृत्व विकसित करना।
परंपरा, संस्कृति और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देना।









