गजानंद कश्यप, छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग_फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगिडीपा में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। मामूली बात—मछली और सब्जी के लिए हुए विवाद में एक बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी।
सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। घटना से पूरे गांव में दहशत और सन्नाटा फैल गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, मां और बेटे के बीच रोजमर्रा की छोटी–छोटी बातों पर विवाद होता रहता था, लेकिन सोमवार को यह विवाद खून-खराबे में बदल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
यह वारदात एक बार फिर पारिवारिक कलह, रिश्तों की संवेदनशीलता और समाज में बढ़ते तनाव पर गंभीर सवाल खड़े करती है।










