गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम कुकरार में आज परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट द्वारा सोलर लैंप एवं टॉर्च का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को रात्रि समय प्रकाश की सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें हाथियों से सुरक्षित एवं सतर्क रखना है।
कार्यक्रम की प्रमुख बातें:
परिक्षेत्र अधिकारी ने स्वयं ग्राम का दौरा कर ग्रामीणों को सामग्री वितरित की।
ग्रामीणों को हाथियों की गतिविधियों के प्रति सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की समझाइश दी।
रात के समय समूह में रहने, अलार्म/आवाज़ का उपयोग करने तथा हाथियों के पास न जाने की सलाह दी गई।
किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना देने का आग्रह किया गया।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया:
ग्रामीणों ने सोलर लैंप और टॉर्च मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वे रात्रि में अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे।
अधिकारी का संदेश:
परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा प्राथमिकता है। हाथी प्रभावित इलाकों में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।








